राष्ट्रीय (10/09/2014) 
30 सितंबर को ओबामा से होगी मोदी की 'ड्रीम मुलाकात'
वॉशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 'ड्रीम मुलाकात' 30 सितंबर को वॉशिंगटन में होगी। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा 29-30 सितंबर को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं।" साथ ही कहा, "दोनों नेता अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को
विस्तार देने के अलावा परस्पर हितों के व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"
 
अर्नेस्ट ने कहा, ''वे दोनों देशों और दुनिया के दीर्घकालीन फायदों से जुड़ी गतिविधियों में सहयोग के उपायों पर चर्चा करेंगे।" गौरतलब है कि मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के बाद वॉशिंगटन की द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे। जहां 30 सितंबर को वे ओबामा से मुलाकात करेंगे।
 
बता दें कि मोदी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद विभिन्न देशों के मंत्रियों के दौरों के साथ अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी सहित पांच मंत्रियों के दौरे हो चुके हैं। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, "यह भारत अमेरिकी संबंधों और मोदी सरकार के मजबूत नेतृत्व का परिचायक है।" उन्होंने कहा कि ओबामा से मुलाकात में भी मोदी के मजबूत नेतृत्व का परिचय मिलेगा।

Copyright @ 2019.