राष्ट्रीय (11/09/2014) 
बंम की खबर से दिल्ली मेट्रो में अफरा तफरी


पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लावारिस सूटकेस पर सुरक्षा बलों और यात्रियों की नजर गई. बम की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने फौरन मौके पर कार्रवाई करते हुए लोगों को सूटकेस से दूर कर‍ दिया और बम निरोधक दस्ता समेत दमकल की गाड़ि‍यां मौके पर पहुंच गईं. इस पूरी जद्दोजहद में 30 से 40 मिनट तक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन बाधि‍त रहा.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे निर्माण विहार स्टेशन पर लावारिस सूटकेस मिला. इसके बाद करीब 45 मिनट तक किसी भी मेट्रो को इस स्टेशन पर नहीं रोका गया. इसके साथ ही सभी यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ि‍यों को बुलाया गया. करीब 30 मिनट की गहन छानबीन के बाद लावारिश बैग को खोला गया और उसमें से कपड़े और जूते मिले. पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू किया गया.

Copyright @ 2019.