राष्ट्रीय (11/09/2014) 
जन्नत में जहन्नुम, बचाव कार्य जारी
श्रीनगर। प्रधानमंत्री के आदेश पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह श्रीनगर पहुंच गए हैं। कल की बैठक में प्रधानमंत्री ने आदेश दिया था कि राहत और बचाव काम में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि बड़े अधिकारी खुद राहत काम में लगें। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भेजा है। वो अब राहत का जायजा लेंगे।
जम्मू के उधमपुर के गलियौत इलाके में लैंडस्लाइड में 30 घर दब गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि भूस्खलन की ये घटना कल सुबह हुई थी। एयरफोर्स की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है।
धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर कश्मीर की सूरत आजकल बदली हुई है। हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आती है। झील और सड़कों के बीच का अंतर खत्म हो गया है। हर तरफ दरिया ही दिखाई देता है। बाढ़ से आई तबाही से अभी भी 6 लाख लोग जम्मू और कश्मीर घाटी के अलग अलग इलाकों में फंसे हैं। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से मरनेवालों की तादाद 200 तक पहुंच गई है और यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।
वहीं सेना, एनडीआरएफ और वायुसेना पूरी ताकत से राहत और बचाव के काम में लगी है। राहत दल की मदद से अबतक 1 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर में जान जोखिम में डालकर सेना और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। 

Copyright @ 2019.