राष्ट्रीय (11/09/2014) 
खनन माफियाओं पर शिकंजा
सेक्टर-121 में कर रहे थे अवैध खनन, 8 गिरफ्तार, दो पोपलेन मशीन, चार हाईवा ट्रक व कई ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
नोएडा। खनन माफिया पुलिस की सख्ती के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बीती रात कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने  सेक्टर-121 में हो रही अवैध खनन  पर शिकंजा कसने के लिए छापा मारा। इस दौरान मौके से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया और खनन करने के उपकरण और ट्रक जब्त कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-121 में कुछ लोग बिना अनुमति के खनन कर रहे हैं। तभी मौके पर पुलिस टीम पहुंची और यहां खनन का काम रोक दिया।
खनन कर रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि खनन कराने वाला सरगना मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम नंदू, सोनू, राजकिशोर, विपिन चौहान, मोहम्मद दराज, संजय और अंकित बताए हैं।
पुलिस ने मौके से दो पोपलेन मशीन, चार हाईवा ट्रक व कई ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य खनन के उपकरण जब्त कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि खनन माफिया पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी इस धंधे को बंद करने को तैयार नहीं हैं। कई बार कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस भी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला चुकी है। जिस पर खनन माफियाओं ने पुलिस के उपर भी हमला किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि खनन माफियाओं को आखिर कौन संरक्षण दे रहा है। 

Copyright @ 2019.