राष्ट्रीय (11/09/2014) 
दिल्ली-आगरा सेमी बुलेट ट्रेन का दूसरा ट्रायल
आगरा। देश की पहले सेमी हाईस्पीड ट्रेन का दूसरा ट्रायल आज  हो रहा है। ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से गुरुवार सुबह 11.45 पर रवाना हुई। 12 बोगियों वाली यह ट्रेन 125 मिनट में आगरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस दौरान रेलवे की टेक्निकल टीम ट्रेन को छह जगहों पर रोककर सिग्नल, ट्रैक और अन्य उपकरणों की जांच करेगी। यही वजह है कि इस ट्रेन को प्रस्तावित 90 मिनट की जगह ज्यादा समय लगेगा। ट्रायल के दौरान ट्रेन में रेल संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी, आगरा डिविजन के डीआरएम विजय सहगल सहित करीब 50 लोगों की टीम होगी। यह ट्रेन छह निर्धारित स्थलों पर रुकेगी।
यह ट्रेन दोपहर करीब 1.20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी और एक घंटे के बाद दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन का नई दिल्ली पहुंचने का वक्त शाम 4.25 बजे निर्धारित किया गया है।
सेमी हाईस्पीड ट्रेन के इंजन की क्षमता 5400 हॉर्स पावर है। ज्?यादा रफ्तार के लिए ट्रेन का आकार कम किया गया है। इसी वजह से इसमें सिर्फ 10 पैसेंजर बोगी और दो पावर कार हैं।

Copyright @ 2019.