राष्ट्रीय (11/09/2014) 
मतदाताओं पर चढऩे लगा लालपरी का रंग
नोएडा। विधानसभा उपचुनाव का प्रचार इस वक्त अपने चरम पर है। मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। चुनावी मैदान में जितने भी प्रत्याशी हैं सभी अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की फिराक में हैं। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए लालपरी का भी सहारा लिया जा रहा है।
ऐसे में मतदाताओं के पूरे-पूरे मजे हैं। खासतौर से शहर के अंदर बनी झुग्गियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। झुग्गीवासी हर एक प्रत्याशी से वोट के नाम पर लालपरी की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में आबकारी विभाग और पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दल शराब न पड़ोस पाएं। हालांकि झुग्गियों में वोटों के ठेकेदार अपने-अपने खर्चे पर शराब जमकर बंटवाने का काम कर रहे हैं।
खास बात यह है कि मतदाता पी सबकी रहे हैं लेकिन वोट किसको देंगे यह अभी तक तय नहीं है। ऐेसे में कुल मिलाकर कहा जाए तो मतदाताओं पर लालपरी का रंग चढऩे लगा है और प्रत्याशियों का रंग उतरा हुआ है। 
 

Copyright @ 2019.