राष्ट्रीय (11/09/2014) 
आईएसआईएस को मिटाकर ही दम लेगा अमेरिका
वॉशिंगटन। आज अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की तेरहवीं बरसी है। 9/11 की बरसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएसआईएस के खिलाफ रणनीति का ऐलान किया। ओबामा ने कहा कि आईएसआईएस न तो इस्लामिक है, न ही स्टेट बल्कि ये पूरी तरह से आतंकी संगठन है। ओबामा ने आईएसआईएस को कैंसर की तरह बताया और कहा कि इसे पूरी तरह से मिटाने में कुछ समय लगेगा।
ओबामा ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस इराक, सीरिया समेत मध्य पूर्व के देशों के नागरिकों के लिए खतरा है। जिसे खत्म करने के लिए इराक और सीरिया में हवाई हमले करेंगे। अब तक अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ इराक में सिर्फ सीमित हवाई हमले किए हैं। सीरिया में अमेरिका विद्रोहियों की मदद करता रहा है।
ओबामा ने कहा कि हम इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का नामो-निशान मिटाकर ही दम लेंगे। अमेरिका को जो आतंकी संगठन चुनौती देगा, उसे छुपने के लिए दुनिया में कहीं जगह नहीं मिलेगी।

Copyright @ 2019.