राष्ट्रीय (16/09/2014) 
कैथल में चुूनावों के लिए उडन दस्ते
कैथल 16 सितम्बर (राजकुमार अग्रवाल )आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग से 3-3 उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं, जो उप पुलिस अधीक्षकों की अगुवाई में कार्य करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली संदेहास्पद गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट की फस्र्ट लेवल चैकिं ग करवाई जा चुकी है तथा कर्मचारियों को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की टे्रनिंग देने का कार्य भी मुक मल हो चुका है।  
निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार भी नजर बनाए रखेगा और अब उ मीदवारों को सोशल मीडिया पर प्रचारित की जाने वाली प्रचार सामाग्री को भी आयोग द्वारा गठित टीम से प्रमाणित करवाना होगा और इस पर खर्च होने वाली राशि को भी उ मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा।   इस बार 6 लाख 91 हजार 161 मतदाता जिला के चारों विधानसभाई क्षेत्रों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 6 लाख 89 हजार 244 सामान्य मतदाता तथा 1917 सर्विस वोटर भी शामिल हैं।  चारों विधानसभा क्षेत्रों में 113 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जबकि 99 संवेदनशील तथा 11 बूथ वीकर सैक्शन के लिए बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त चुनावी प्रक्रिया को शांति पूर्वक स पन्न करवाने के लिए 28 डियूटी मैजिस्ट्रेट व 43 सैक्टर सुपरवाईजरी अधिकारियों की तैनातीकी गई हैं।   आगामी 20 सित बर को जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना नामांकन भरने की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि 27 सित बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 29  सित बर को नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य होगा तथा एक अक्तूबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे।  15 अक्तूबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा तथा 19 अक्तूबर को मतगणना का कार्य स पन्न करवाया जाएगा।  मतदान को शांति पूर्वक स पन्न करवाने के लिए जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 676 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा वहां इन सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी तैनात हैं।  पूर्व की तरह चारों विधानसभा मतों की गणना आरकेएसडी कालेज परिसर में होगी। कैथल, कलायत व पूंडरी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कैथल मु यालय तथा गुहला विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र गुहला में ही दााखिल किए जा सकेंगे। विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी द्वारा खर्च की सीमा चुनाव आयोग द्वारा 28 लाख रुपये निर्धारित की गई है और इस पर नजर रखने के लिए मॉनिटरिंग कमेटियां गठित की गई हैं, जो उमीदवारों के खर्च का पूरा ब्योरा रखेंगी। चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टियों की की जाने वाली रैलियों की भी विडियोग्राफी करवाई जाएगी और आयोगी की विडियो सर्विलैंस टीमें चुनावी खर्च की विडियो रिकार्डिंग के साथ-साथ उ मीदवारों के भाषण की भी रिकार्डिंग करेंगी। इस कार्य के लिए जिला स्तर पर उडऩ दस्ते भी गठित किए गए हैं। इसके अलावा विडियो अवलोन टीम स्टेटिक सर्विलैंस टीम गठित की गई है जबकि किसी भी शिकायत को दर्ज करवाने के लिए शिकायत निगरानी कमेटी का गठन नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पूजा भारती की अगुवाई में बनाई गई है।
Copyright @ 2019.