राष्ट्रीय (16/09/2014) 
एनडीएमसी ने हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
 हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री जलज श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी ही एक मात्र ऐसी भाषा है जो सभी वर्गों को जोड़ती है ।
श्री वास्तव ने अपील की कि परिषद् का ज्यादा से ज्यादा कार्य हिन्दी में होना चाहिए । उन्होंने घोषणा की कि हिन्दी में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने इस वर्ष सुलेख प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, हिन्दी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया । इसमें भाग लेने वाले 45 प्रतियोगियों को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, स्मृति चिन्ह्, शब्दकोश एवं प्रशस्ति पत्र श्री जलज श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किए गये ।
इसके अलावा 3 लोगों को पालिका समाचार में उनकी रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया । इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के सचिव श्री निखिल कुमार ने की ।
Copyright @ 2019.