राष्ट्रीय (17/09/2014) 
हिंदी-चीनी भाई-भाई
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत यात्रा पर गुजरात पहुंच चुके हैं। शी के स्वागत के लिए पहले से ही अहमदाबाद में जोरदार तैयारी की गई थी। राष्ट्रपति की अगवानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

बताया जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे से दोनों देशों के बीच कई समझौतों के अलावा सीमा विवाद को लेकर भी बातचीत होगी।
नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कई दफा चीन का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने निवेशकों से मुलाकात कर गुजरात की झांकी भी पेश की थी। जाहिर तौर पर अब जब वो प्रधानमंत्री हैं तो चीन उनमें पार्टनर तलाश रहा है।
भारत को उम्मीद है कि शी की यात्रा से दोनों देशों के 'हितों व चिंताओं का समाधान किया जाएगा और सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों के रास्ते बाधा बन रहे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाया जाएगा। चीन भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने का पहले से ही इच्छुक है। वह भारत के रेलवे, विनिर्माण, ढांचागत परियोजनाओं में निवेश करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने की संभावना देखता हूं, लेकिन चिंता के मुद्दों पर प्रगति देखना चाहता हूं, इन मुद्दों के समाधान से हमारे संबंधों में माहौल बदलेगा और पूर्ण संभावनाओं का दोहन करने की सहूलियत मिलेगी।

Copyright @ 2019.