राष्ट्रीय (17/09/2014) 
दूसरों को सत्यापित करने वाला फर्जीवाड़े में फंसा
नोएडा। दूसरों को सत्यापित करने वाला यानि नोटरी ही एक फर्जीवाड़े में फंस चुका है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब धोखाधड़ी से पीडि़त व्यक्ति ने उसके खिलाफ थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई।  पीडि़त देवेंद्र का कहना है कि जिस जमीन की नीलामी होने वाली है, उसके फर्जी कागजात बनाकर उसे बेच दी गई। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर दनकौर पुलिस ने बीते दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव आगाहपुर निवासी देवेंद्र बैसोया का आरोप है कि दनकौर इलाके के सिद्धार्थ और धर्मपाल ने उसको अपना भूखंड कई साल पहले बेचा था। धर्मपाल नोटरी का काम करता है। नोटरी दूसरे लोगों को सत्यापित करते हैं मगर दूसरों को सत्यापित करते-करते फर्जी निकला। देवेंद्र का आरोप है कि भूखंड खरीदने के कुछ समय बाद उसे पता चला कि उस जमीन पर आरोपियों ने ऋण ले रखा था, इसलिए जमीन की नीलामी भी होने वाली थी।
इसकी जानकारी जब देवेंद्र को लगी तो उसने आरोपियों के खिलाफ दनकौर थाने में शिकायत करनी चाही, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीडि़त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब जाकर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है।

Copyright @ 2019.