राष्ट्रीय (17/09/2014) 
ई-रिक्शा पर केंद्र सरकार का नया ड्राफ्ट तैयार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ई-रिक्शा को दिल्ली की सड़कों पर फिर से दौड़ाने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है और सरकार ने इसकी ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की हैं। इन गाइडलाइंस के अनुसार ई-रिक्शे पर चार से अधिक सवारी ढोने की मंजूरी नहीं होगी और इस पर 40 किलो से अधिक वजनी समान नहीं ले जाया जा सकेगा।
ई- रिक्शे के लिए दिया जाने वाला लाइसेंस 3 साल के लिए होगा। इन रिक्शों की पॉवर बैटरी 2000 वॉट से अधिक नहीं होगी तथा इनको मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लाने की सिफारिश की गई है। सरकार ने लोगों से भी 10 दिन के अंदर अपनी राय देने के लिए कहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने ई रिक्शे से हुए एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने ई रिक्शे पर बैन लगा दिया था। 
Copyright @ 2019.