राष्ट्रीय (18/09/2014) 
दीपिका क्लीवेज विवाद पर आया एक नया पहलू
दीपिका पादुकोण के 'क्लीवेज शो' पर उपजे हंगामे को अभिनेता कबीर बेदी की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी ने एक नया ही मोड़ दे दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले को आधारहीन करार देते हुए कहा है कि एक सिलेब्रिटी की यह जिम्मेदारी है कि वह कैमरे के सामने जाने से पहले यह तय कर ले कि उसे कैसे कैमरे के सामने पेश आना है।

उसे पता होना चाहिए कि वह अगर इस तरह के कपड़े पहनकर कैमरे के सामने जाएंगी तो कैमरा तो उसी अंदाज से तस्वीरें लेगा। यह बेवकूफी ही है कि महिला अधिकारों की बात करते हुए आप यह सवाल उठाएं कि मेरे शारीरिक अंगों पर कैमरे की नजर क्यूं गई?
Copyright @ 2019.