राष्ट्रीय (26/09/2014) 
अवैध होर्डिंग से प्राधिकरण को करोड़ों का चूना
नोएडा। शहर की सड़कों पर न जाने कब किस गाड़ी पर होर्डिंग गिर जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। छोटी सी आई आंधी भी होर्डिंगों को उड़ा कर एक तरफ कर देती है। ये होर्डिंग सड़कों पर चलने वाले लोगों की जान पर भारी तो पड़े ही हैं। साथ ही इनसे प्राधिकरण को भी हर महीने लगभग 6 से 10 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। ये सब होर्डिंग विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से लगे हुए हैं। इस मामले में प्राधिकरण की नींद उस वक्त टूटी जब एक आरटीआई के तहत प्राधिकरण से अवैध होर्डिंगों का जवाब मांगा गया।

इससे प्राधिकरण में हड़कंप मच गया और आज आनन-फानन में कुछ होर्डिंग्स को वैध करने के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है। एमपी-3 रोड पर कालिंदी कुंज से सेक्टर-71 तक, एनएच 24 मॉडल टाउन चौकी से डीएससी रोड, सेक्टर-51, 52, 71, 72, 21, 21ए, 25, 25ए, सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल क्रॉसिंग रोड, सेक्टर-62 पेट्रोल पंप के पास, सेक्टर-37 चौकी और फिल्म सिटी से सेक्टर-60 यूफ्लेक्स चौराहे तक के लिए टेंडर निकाल दिया गया है।
खास बात यह है कि यहां पर जितने भी बिंदू हैं वहां पर पहले से ही होर्डिंग लगे हैं। टेंडर आज से 10 अक्टूबर तक टेंडर के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 13 अक्टूबर को टेंडर बिड निकाली जाएगी।

Copyright @ 2019.