राष्ट्रीय (29/09/2014) 
भाजपा में था, हूँ और रहूँगा - रवि भूषण गर्ग
भाजपा की नीतियों से नाराज चल रहे रवि भूषण गर्ग को आज भाजपा हाई कमान के द्वारा काफी मान मनोवल के बाद उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। श्री गर्ग को मनाने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गणेशी लाल उनके निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रवि भूषण गर्ग भाजपा के निष्ठावान एवं कर्मठ सिपाही है। पिछले चोंतिस सालों से गर्ग के द्वारा पार्टी की सेवा निरंतर जारी है। पार्टी के खराब समय में भी रवि भूषण गर्ग ने पार्टी का साथ कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि श्री गर्ग का गुस्सा जायज था और वे भाजपा परिवार के अहम सदस्य है, परिवार में नाराजगी होती रहती है अपने कार्यकर्ता को मनाना वरिस्थ नेताओं की जुम्मेदारी है। इस अवसर पर रवि भूषण गर्ग ने कहा कि मै पार्टी का सिपाही था, हू और रहूँगा। पार्टी की कुछ नीतियों से मै नाराज जरुर था लेकिन आज भी दिल में केवल भाजपा ही बसी है। उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी नीतियों से है ना की पार्टी से। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल तंवर, जिला महामंत्री वीरेंद्र छोत, सतीश सिरटा, गुलशन सैनी, संदीप गोयल कैलरम, अमित चौधरी, संजय बंसल, कमल खुराना, सुरेश जांगड़ा, राजपाल, प्रवीन गुप्ता, जगदीश गुप्ता, चंद्र प्रकाश गोयल, सुरेन्द्र बंसल, नरेश कुमार गर्ग, भरत गर्ग, आशु बिन्द्लिश, रमेश अडवानी, सुरजीत सांघन, रोहताश राणा, पंडित लज्जा राम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कैथल (राजकुमार अग्रवाल )
Copyright @ 2019.