राष्ट्रीय (05/10/2014) 
स्वर्ण पदक विजेता खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा का स्वागत
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने 17वीं एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों के स्वर्ण पदक विजेताओं में शामिल हिमाचल प्रदेश के पूजा ठाकुर, कविता ठाकुर और अजय ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन युवा खिलाडि़यों पर हिमाचल व देश को नाज़ है और उन्होंने प्रदेश का नाम रौशन किया है।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरूष और महिला कबड्डी टीमों के सदस्य रहे कविता ठाकुर, पूजा ठाकुर और अजय ठाकुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा का भी स्वागत किया है। उन्होंने शूटिंग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले हमीरपुर जिला के शूटर विजय कुमार को भी 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा का भी स्वागत किया है। 
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडि़यों को हर स्तर पर उचित प्रोत्साहन दे रही है तथा विशेषकर ग्रामीण स्तर पर खेल अधोसंरचना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों के इस शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि राज्य में प्रतिभावान खिलाडि़यों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनपर प्रदेशवासियों को गर्व है।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले इन खिलाडि़यों को सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाने का आग्रह करेंगे ताकि अन्य खिलाडि़यों को भी प्रोत्साहन मिल सके।

Copyright @ 2019.