राष्ट्रीय (06/10/2014) 
फ्लैक्स एवं बैनरों के उतारने का खर्चा भी जुड़ेगा चुनाव खर्च में शामिल
कैथल, 6 अक्तूबर (राजकुमार अग्रवाल):  विधानसभा आम चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कैथल एवं पूंडरी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक श्री शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए बार-बार लगाए जा रहे फ्लैक्स एवं बैनरों के उतारने का हर बार का खर्चा संबंधित प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जाए। यदि इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा प्रत्याशी के अधिकृत किए बिना प्रचार सामग्री का वितरण किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। श्री शशि भूषण लाल सुशील आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चारों विधानसभा क्षेत्रों के डियूटी मैजिस्ट्रेट बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि  प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए फ्लैक्स एवं बैनरों को चुनाव अधिकारियों द्वारा उतारने के बाद दोबारा लगाया जाता है। इन मामलों में फ्लैक्स एवं बैनरों को हर बार उतारने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाए और हर बार संबंधित प्रत्याशी केे चुनाव खर्च में इसका खर्च जोड़ा जाए। फ्लैक्स एवं बैनर उतारने की वीडियोग्राफी में समय तथा तिथि अवश्य दर्शाई जाए। उन्होंने गांवों में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब के वितरण की भी जांच करवाने को कहा, ताकि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा मकान मालिक की अनुमति के बिना बैनर या फ्लैक्स लगाए जाते हैं तो ऐसे प्रत्याशी को नोटिस भेजा जाए। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों के दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दीवारों पर मकान मालिकों की अनुमति के बिना बैनर लगाए मिले, जिनके संदर्भ में मकान मालिकों का कहना था कि ये बैनर उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा बिना अनुमति के लगाए गए हैं। ऐसे मामलों में संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस भेजा जाए।
Copyright @ 2019.