राष्ट्रीय (13/10/2014) 
किसी भी भाई पर नहीं आने दूंगा आंच -भगत
कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट
 इनैलो प्रत्याशी कैलाश भगत ने कहा कि अपने हलके मतदाताओं के जान-माल की सुरक्षा की गारंटी वह स्वयं देते हैं तथा सरकार बनने पर किसी भाई पर आंच नहीं आएगी। प्रोफैसर कालोनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि इस चुनाव में एक  परिवर्तन की आंधी चली है जिसका भरपूर लाभ सम्मानित समतदाताओं के प्रेमए आशीर्वाद और समर्थन से उन्हें मिल रहा है। इस कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने हाथ खड़े कर कैलाश भगत को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। कैलाश ने माताओं और बहनों को संबोधित  करते हुए कहा कि सरकार बनने पर कोई भी असामाजिक तत्व किसी की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकेगाए यह जिम्मेदारी मैं लेता हूं। ऐसा कहते ही महिलाओं ने जोरदार तालियां बजाकर कैलाश के भरोसे पर हामी भर दी और भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया। 

कैलाश ने कहा कि जो मतदाता पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के दबाव में काम कर रहा था वह खुलकर उनके समर्थन में आ गया है जिससे उनके चुनावी अभियान को काफी बल तो मिला ही है वह स्वयं भी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। भगत ने कहा कि आज जो माहौल बना है वह ग्रामीण और शहरी सभी वर्ग के भाईयों के सामूहिक प्रयासए परिश्रम और समर्थन से मिला है इसलिए वह सभी को आश्वस्त करते हैं कि जो नींव चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं ने रख दी है वह उसका सम्मान ङ् भर करते रहेंगे तथा हर व्यक्ति के 
सुख.दुख में 24 घंटे मौजूद रहेंगे। जो भी काम करवाया जाएगा वह कैथल के हलके लोगों को सौपूंगा क्योंकि चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने मुझे यह विश्वास दिलाया है कि सरकार बनते ही पहली कलम से जो काम होंगे वे कैथल के भाईयों के ही होंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बेहिचक होकर खुले मन से मतदान करें, मुझ पर भरोसा करें और चुनाव जिताएं। प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में कैलाश को दिया समर्थनआज यहां दीप पैलेस में सैंकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों का एक सम्मेलन हुआ जिसमें जोरदार तालियों के बीच कैलाश भगत को समर्थन देने का ऐलान किया गया। सम्मेलन का आयोजन आरण्केण्एसण्डीण्कालेज की प्रबंध समिति के सचिव साकेत मंगल अधिवक्ताए प्रसिद्ध समाज सेवी डा.एम.एस.शाह तथा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रणवीर  ने सामूहिक रूप से किया था। सम्मेलन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रोफैसर्जए वकील, डाक्टर और पत्रकार शामिल हुए। सभी ने एकमत से हाथ खड़े करते हुए कैलाश को जिताने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि जो लोग विकास की दुहाई देकर पिछले चुनाव जीतते आए हैं उनके कथित कामों में कहीं भी पारदर्शिता नजर नहीं आई। नगर परिषद की काफी संपत्ति को विकास के नाम पर बेच दिया गया तथा नगर परिषद के प्रस्ताव भी दबाव डालकर पारित करवाए गए। जिससे कैथल शहर के लोगों का भारी नुक्सान हुआ है। कैलाश भगत ने कहा कि बुद्धिजीवि वर्ग समाज का मार्गदर्शन करता है 

ऐसे में सम्मेलन आयोजित करने व सैंकड़ों की उपस्थिति का वह तहदिल से आभार व्यक्त करते हैं। 
Copyright @ 2019.