राष्ट्रीय (01/11/2014) 
सांस्कृतिक विरासत में गिरावट पर जाट युवा सभा ने जताई चिंता
कैथल, 1 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल): हरियाणा दिवस पर जाट युवा सभा की बैठक करनाल रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत के हृास को लेकर विचार किया गया। प्रधान सतीश मटौर ने बताया कि आज प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत 

व सामाजिक मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है, जिस पर सभी ने अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सामाजिक मूल्यों एवं प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए आज कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रधान ने बताया कि जल्द ही सर छोटूराम जयंती पर 

कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपप्रधान कश्मीर सिंह, सचिव संदीप चहल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयत, बलबीर बिढ़ाण, नरेश गोयत, सुभाष किच्छाना आदि मौजूद थे।
Copyright @ 2019.