राष्ट्रीय (01/11/2014) 
कवियों के हास्य व्यग्यं ने लोगों को गुदगुदाया
रायपुर। संकल्प गणेश व दुर्गोत्सव समिति शंकर नगर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दुर्गा मैदान, सेक्टर 2 में बीते दिनों आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कवियों ने अपने हास्य व्यंग्य से भरे कविताओ से आमजन को खूब गुदगुदाया। पद्यश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, शबाना शबनम,दिनेश दिग्गज, मंजीत सिंह, प्रवीण शुक्ल, दिनेश बत्रा, शशीकांत यादव जैसे देश के ख्यातिलब्ध कवियों ने अपने हास्य व्यंग्यों में कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी दोनों ही दलों की जमकर चुटकी ली। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यशैली को देख उनसे नसीहत लेने और देश के बागडोर काबिल व्यक्ति के हाथ में जाने की बातें कही। मोदी चाय का जिक्र कवियों ने शाम 7 बजे से लेकर रात 2 बजे तक जारी रखा। इधर आयोजक दल ने भी शुरू होती ठण्ड और चाय की खुमारी देख कार्यक्रम के अंत तक लोगों को स्पेशल चाय बांटी। लगभग 5 हजार से अधिक जन समूह से खचाखच भरे मैदान में हास्य कविताओं से नागरिकों के ठहाके लगते रहे। साथ ही पल पल बज रही तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा शमां गुंजायान रहा। आयोजक के संयोजक नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने बताया की हम प्रतिवर्षानुसार हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन करते हैं। जिसमें प्रत्येक वर्ष देश के ख्यातिलब्ध कवियों को जनता की मांग पर आमंत्रित किया जाता हैं। जबकि कविताओं को सुनने पूरे शहर से लोग मैदान पहुँचते हैं। कवियों को सुनने प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह, सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.