राष्ट्रीय (02/11/2014) 
कार का आन्नद क्यू ड्राइव से लिया

 घरौंडा  क्वाट्रा टेक्नोलोजी को प्रदर्शित करने के लिए ओडी ने आयोजित की क्यू ड्राइवलोगो ने जोखिम पूर्ण रास्तो पर ड्राइविंग का लिया अनुभव . एक पहिये की ताकत पर ओडी ने क्रास किये तीन फुट गहरे गड्डे कार प्रेमियों ने 45  डिग्री के एंगल पर गाडी चलाने का लिया लुत्फ़ .

          लग्जरी कारो के सेगमेंट में एस यु वी कारो के शोकिनो के लिए ओडी करनाल की और से क्यू ड्राइव आयोजित की गई . क्यू ड्राइव के जरिये ओडी की क्वाट्रा टेक्नोलोजी को प्रदर्शित करने के लिए कम्पनी की तरफ से बसताड़ा चोक के पास ख़ास तरह का ट्रेक तैयार किया गया . ड्राइव ट्रेक पर्वतीय इलाको व जोखिमपूर्ण रास्तो को ध्यान में रख कर तैयार किया गया . ट्रेक में जहा तीन से चार फुट के गहरे गड्डे थे वही तेज घुमावकठिन सीधी चढ़ाई व फिसलन और करीब 45 डिग्री एंगल के रास्ते बनाये गए . इस रोमांचक ड्राइव के प्रति कार प्रेमियों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला . क्यू ड्राइव में ओडी की Q 3 , Q 5   Q 7 कारो को शामिल किया गया . इवेंट के आयोजक और ओडी करनाल के जीएम के मुताबिक़ पहाड़ी इलाकों में ड्राइव के ओडी बहुत विश्वसनीय कार है क्योकि जोखिम भरे रास्तो में ओडी गाडी की पूरी पावर एक पहिये में शिफ्ट हो जाती है और गाडी गहरे गड्डो से आसानी से बाहर आ जाती है .     

Copyright @ 2019.