राष्ट्रीय (02/11/2014) 
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग की और से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

गाँव ऊँचा समाना के खेल स्टेडियम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग की और से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन . विधायक हरविंदर कल्याण ने किया शुभारम्भ प्रदेश भर से आई 18 टीमे ले रही है खेलो में हिस्सा . प्रतियोगिता में दो नए ग्रामीण खेल हुए शामिल पुरुषो के लिए गुल स्टिक व महिलाओं के लिए स्टापू की होगे मुकाबले .             

         डेरा सच्चा सौदा के संगठन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स विंग के द्वारा गाँव ऊँचा समाना में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्र के विधायक हरविंदर कल्याण ने किया . इस एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जिलो से आई महिला व पुरुषो की 18 टीमे हिस्सा ले रही है . प्रतियोगिता में जहा पुरुषो के लिए खेलो के पांच इवेंट रखे गए है वही महिलाए दो मुकाबलों में हिस्सा लेंगी . ग्रामीण खेलो से जुडी इस प्रतियोगिता में पहली बार दो नए खेलो को शामिल किया गया है . पुरुषो के लिए शामिल किये गया गुल स्टिक गेम क्रिकेट व गुल्ली डंडे मिश्रित रूप है . वही महिलाओ के लिए स्टापू को जोड़ा गया है . कार्यक्रम में बतोर मुख्यातिथि पहुचे हरविंदर कल्याण ने कहा की देश व प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है और इस अभियान को असफल बनाने में डेरा सच्चा सौदा की अहम् भूमिका रहेगी . खेल आयोजक कमेटी सदस्य रामपाल इंसा ने बताया की पूजनीय गुरु जी लुप्त हो रहे ग्रामीण खेलो को फिर से नया रूप देकर खेलो में शामिल कर रहे है . ग्रामीण खेलो के प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाडियों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला है पुरुषो के साथ साथ महिलाए भी खेलो में बढचढ कर हिस्सा ले रही है . राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ी सिरसा में होने वाली राष्ट्रीय खेलो में हिस्सेदारी करेंगे .

घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.