राष्ट्रीय (04/11/2014) 
हरियाणा मुख्यमंत्री नें एक रुपया छोडकर अपना वेतन दिया जम्मू-कश्मीर राहत कोश में.
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ़ में सभी नव निर्वाचित विधायकों को अपने पहले वेतन में से एक रुपया रखकर शेष राशि को जम्मू-कश्मीर राहत कार्य हेतु दान करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का सदन ने समर्थन किया।

                मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, जो सदन के नेता भी हैं, ने पिछले सत्र के अंत से लेकर चालू सत्र के आरंभ तक की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, हरियाणा के शहीदों तथा हरियाणा विधानसभा सदस्यों के निकट संबंधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ में मारे गये निर्दोष लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

                सदन ने इस अवधि के दौरान मारे गये अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।  हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री कंवर पाल गुज्जर ने भी दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

                संसदीय कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनेलो विधायक श्री अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी पार्टियों की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़ा।

सदन ने हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्यों श्री जयपाल सिंह आर्य एवं श्री रामजी लाल को श्रद्घाजंलि अर्पित की। 

सदन ने हरियाणा के छ: स्वतन्त्रता सेनानियों को भी श्रद्घाजंलि अर्पित की, जिनमें श्री श्याम सिंह, गांव बराड़ा, जिला अम्बाला; श्री अजमेर सिंह, गांव खेड़ी दबदलान, जिला कुरूक्षेत्र; श्री देवा सिंह, गांव हरिपुर, जिला कुरूक्षेत्र; श्री हरनाथ, गांव बडराई, जिला भिवानी;

राव ताराचंद, गांव रामसिंह की ढाणी, जिला गुडग़ांव; श्री झुंडाराम, गांव लडायन, जिला झज्जर शामिल हैं।

सदन ने मातृभूमि की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 18  सिपाहियों को भी श्रद्घाजंलि अर्पित की इनमें कैप्टन निमित आर्य, यमुनानगर; नायब सूबेदार रोहताष यादव, गांव बसीरपुर, जिला महेन्द्रगढ़; जूनियर वारंट ऑफि सर अजय शर्मा, भिवानी; हवलदार सुरेष कुमार, गांव गोद बलाहा, जिला महेन्द्रगढ़; हवलदार महेन्द्र सिंह, गांव बेरी, जिला महेन्द्रगढ़; हवलदार सुरेन्द्र सिंह, गांव भापड़ौदा, जिला झज्जर; लांस दफादार प्रदीप कुमार, गांव राजियाकी, जिला रेवाड़ी; नायक जोगिन्द्र पाल, गांव पिरथी का माजरा, जिला यमुनानगर; लांस नायक हरलाभ सिंह, गांव बड़ा गुढ़ा, जिला सिरसा; मार्को विरेंद्र, झज्जर; राईफल मैन रामनिवास, गांव बोबुआ, जिला हिसार; सिपाही भीम सिंह, गांव बुढवाल, जिला महेन्द्रगढ़; सिपाही राकेष कुमार, गांव गोंदर, जिला करनाल;   सिपाही धीरज कुमार, गांव टींट, जिला रेवाड़ी; सिपाही संदीप यादव, गांव भड़ंगी, जिला रेवाड़ी;          सिपाही रामनिवास, गांव सिहमा, जिला महेन्द्रगढ़; सिपाही कर्मबीर सिंह, गांव कोन्द्रावली, जिला झज्जर;     सिपाही दिलबाग सिंह, गांव बरहाना, जिला झज्जर शामिल हैं।

                सदन ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ससुर, श्री हरि सिंह ढाका; विधायक श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के चाचा, श्री बलवंत सिंह सुरजेवाला; पूर्व सांसद श्री एस.सी.मोहंता की पत्नी, श्रीमती ऊषा मोहंता; पूर्व विधायक चौधरी लहरी सिंह के बेटे, श्री दिनकर मेहरा व भाई श्री वेद सिंह तथा पूर्व विधायक श्री धर्म सिंह छोक्कर के भाई, श्री कबूल सिंह; के दु:खद निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया।

Copyright @ 2019.