राष्ट्रीय (06/11/2014) 
हरियाणा में मोदी से प्रभावित सफाई अभियान में अशक्त बच्चों नें कि सफाई
 घरौंडा, हरियाणा असक्षम व मानसिक रूप से कमजोर बच्चो ने प्रधानमंत्री मोदी से ली स्वच्छता की प्ररेणा, देश में चले रहे सफाई अभियान में योगदान के लिए आगे आये अशक्त बच्चे. पहल स्कुल के छात्रों ने स्कुल परिसर में चलाया सफाई अभियान, लोगो को दिया स्वच्छता अपनाने का संदेश.

          समाज में जिन बच्चो को अशक्त और असहाय समझा जाता है ऐसे अशक्त बच्चो ने मोदी जी से प्ररेणा लेकर समाज को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देश में शुरू किये गए स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने के लिए मधुबन पुलिस अकादमी स्थित पहल स्कुल के छात्र भी सामने आये है. पहल स्कुल के छात्र शारीरिक रूप से अशक्त व मानसिक रूप से कमजोर है बावजूद इसके टीवी पर चल रहे सफाई अभियान से प्रेरित होकर छात्रों ने अपने स्कुल में सफाई अभियान चलाया. अशक्त बच्चो ने स्कुल परिसर में झाड़ू लगा कर सफाई की. स्वच्छता अभियान में लगे छात्र बेहद उत्साहित होकर सफाई में जुटे और समाज को सन्देश दिया की स्वच्छता अभियान में वे भी मुख्यधारा में शामिल है और इस अभियान में भी अपना पूरा योगदान दे रहे है.

घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.