राष्ट्रीय (06/11/2014) 
हरियाणा सरकार अभावग्रस्त जनता के लिए योजनाएं बनाएगी- खट्टर
नई दिल्ली,  6 नवबर, 2014, हरियाणा के मु्ख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार अभावग्रस्त जनता के लिए योजनाएं बनाएगी तथा सरकार का लक्ष्य  अंत्योदय  प्राप्त करना है यानि जो अंत में रह गया है उसे आगे बढाना है, चाहे वो किसी भी क्षेत्र से हो।
मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ में एक निजी टीवी चैनल के कार्यालय के उदघाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
        उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी और अब हरियाणा में भाजपा के पक्ष में सरकार बनाने का फैसला आया है उन्होंने कहा कि हमें काम करने का अवसर मिला है इसी कडी को आगे बढाते हुए कैबिनेट ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1000 रुपए से बढाकर 1200 रुपए करने का काम किया है जिसके लिए सदन का सहयोग भी मिला। उन्होंने सदन के सदस्यों के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आज मीडिया की अपनी भूमिका है और आज पूरी दुनिया ग्लोबल विलेज में बदल गई है  और मीडिया के कारण आज व्यक्ति को जानकारी कम समय में उपलब्ध हो जाती है। पहले एक समाचार ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक निश्चित स्थान पर पहुंचता था जिसमें समय लग जाता है। लेकिन आज रेडियो और चैनलों के माध्यम से लोगों को जानकारी जल्द ही उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि हालांकि समाचार पत्र का अपना एक अलग स्थान है जिसमें वह एक विशेष स्थान तक ही अपनी खबरे पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सूचना क्रंाति और तकनीक का युग है जिससे पूरा विश्व लाभांवित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और अब यहां चैनल के कार्यालय ने कार्य करना शुरू कर दिया है यह भी एक प्रकार का प्राकृतिक गठजोड हो गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया का अपना योगदान है, चाहे समाज में  हो, सरकार में हो या व्यवस्थाओं में ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि आज यह क्षेत्रीय चैनल देश के 12 प्रांतों में प्रत्यक्ष सेवाएं दे रहे है और हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में इसका उपयोग निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय चैनलों की संया 71 है जोकि काफी प्रभावी है परंतु विडबना है कि किस चैनल को देंखें और किस चैनल को न देखें, परंतु फिर भी इसका अच्छा उपयोग है। उन्होंने कहा कि यह निजी चैनल भी ग्रामीण जनता तक पहुंचने का काम करेगा।
मुयमंत्री ने कहा कि पत्रकार अपना दायित्व निभाने के लिए जोखिम लेकर चलते हैं और खोजी पत्रकार को बिना किसी भय के काम करना होता है, परंतु यह उनका दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने दायित्व का निभाने के लिए जो मानस, ललक और त्वरिता दिखाते है, उसकी वह सराहना करते हैं।
उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के विकास में पत्रकारों, चैनल  और सरकार के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को निभायेंगें और आपस में सहयोग करेंगें। मुयमंत्री ने चैनल के कार्यालय में जाकर चैनल के प्रमुख श्री जगदीश चंद्रा के साथ पूजा अर्चना की व द्वीप प्रज्जवलित किया तथा नारियल फोडकर चैनल के कार्यालय का उदघाटन किया।
इससे पूर्व, इस निजी चैनल के प्रमुख श्री जगदीश चंद्रा व संपादक बलवंत तक्षक ने भी लोगों को संबोधित किया और चैनल के संपादक रितेश लेखी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।
इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, सहकारिता राज्य मंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व विधायक श्री अभय सिंह चौटाला, पंजाब के मंत्री मदन मोहन मित्तल, मुयमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर यादव, चण्डीगढ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन, भाजपा नेता मंगतराम बागडी, हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुय सचिव डा. कृष्ण कुमार खंडेलवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक श्री सुधीर राजपाल, चैनल के संपादक डा. शशि भूषण व गुलशन ढींगरा भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.