राष्ट्रीय (09/11/2014) 
भगवान महावीर डिजीटल लाइबे्ररी मन और विचारों को स्वच्छ करने का काम करेगी।- खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि दिगम्बर जैन सोसायटी द्वारा रोहतक में स्थापित की गई भगवान महावीर डिजीटल लाइबे्ररी मन और विचारों को स्वच्छ करने का काम करेगी। 
श्री मनोहर लाल आज भगवान महावीर डिजीटल लाइबे्ररी का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर डिजिटल लाइबे्ररी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने में भी सहयोगी साबित होगी। श्री मनोहर लाल ने कहा कि केवल जमीनी स्तर पर सफाई करने से काम चलने वाला नहीं है बल्कि विचारों को शुद्ध करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्ति से ही मन की शुद्धि की जा सकती है और यह कार्य तभी हो पाता है जब हम पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करें। 
श्री मनोहर लाल ने कहा कि डिजीटल तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है और यही कारण है कि इस तकनीक ने विश्व के देशों की दूरियों को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से विश्व के किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन किया जा सकता है। पुस्तकालय को ज्ञान का सागर बताते हुए उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसमें जितनी गहरी डुबकी लगाएगा उसे उतना ही कीमती ज्ञान रूपी मोती प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह डिजीटल लाइबे्ररी हर वर्ग के लिए उपयोगी व ज्ञानवर्धक साबित होगा। 
उन्होंने कहा कि जैन समाज भगवान महावीर के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। दिगम्बर जैन सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लाइबे्ररी में अलग-अलग विषयों की चार हजार ज्ञानवर्धक पुस्तकें हैं और 11 हजार किताबें ऑन लाईन डिमांड ऑफ पिपल उपलब्ध है। 
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। जैन सभा के प्रधान एवं उधोगपति राजेश जैन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद महंत चांदनाथ, विधायक मनीष ग्रोवर, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन, डॉ. दीपक सी जैन, डॉ. मारकंडे आहूजा, मनमोहन गोयल, राजीव जैन, ललित जैन, राज शर्मा, विपिन गुप्ता, विजय जैन, सुशील गोयल व राजेश जैन आदि उपस्थित थे।


Copyright @ 2019.