राष्ट्रीय (22/11/2014) 
नींव स्‍कूल के 14वें वार्षिकोत्‍सव पर रंगारंग कार्यक्रम

नींव स्‍कूल के 14वें वार्षिकोत्‍सव के दौरान इसके संस्‍थापक निदेशक संजीव गोयल जी को भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्‍य अतिथि डा. नलिन सिंघल, सी.एम.डी, सी..एल ने श्री संजीव गोयल की संघर्षशील भावना और स्‍वप्‍नद्रष्‍टा ज्‍योति को देदीप्‍यमान श्रद्धांजलि अर्पित की। वे नन्‍हें नींवियन्‍स के   द्वारा प्रस्‍तुत रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर मंत्रमुग्‍ध हो गए। सरस्‍वती वंदना शाश्‍वत शुद्ध संगीत से कम नहीं था, जबकि श्रद्धांजलि गीत लौकिक संगीत की लय से भरपूर था। इस दौरान प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ड्रीमलैंड और अरेबियन नाइट्स स्‍वप्‍न और यथार्थ के बीच के संगम रूप में एक सशक्‍त प्रयास था। राष्‍ट्रीय प्रतीकों ने दर्शकगण की देशभक्ति की भावना को जागृत किया, जबकि विक्रमादित्‍य ने दर्शाया कि एक निर्मल दिल किस तरह भगवान का निवास होता है।

दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए, प्रतिष्ठित पत्रकार सैयद हामिद अली ने श्री संजीव गोयल के सक्रिय योगदान एवं उनके कुशल निर्देशन में नींव स्‍कूल की उपलब्धियों का विशेष उल्‍लेख किया। उन्‍होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि नन्‍हें-मुन्‍ने नींवियन्‍स ने किस तरह अपने शानदार, अति सुन्‍दर और पूर्णतया पेशेवर प्रदर्शनों के साथ दर्शकों को दिल को चुरा लिया, भले यह अंग्रेजी नाटक सुपरमैन, एक आधुनिक रूपक हो या संस्‍कारों से भरपूर नृत्‍य नाटक रत्‍नाकर से बाल्‍मीकि हो या जगमग फयूज़न डान्‍स हो या सांसों को थाम देने वाले जूडो प्रदर्शन हो या तेज रफ्तार रोलर स्‍केटिंग हो या संस्‍थापक अध्‍यक्ष श्री संजीव सर को मर्मभेदी श्रद्धांजलि हो, सबकुछ संकल्‍पना और क्रियान्‍वयन, दोनों की प्रतिभा, सहज योग्‍यता, प्रभा और उत्‍कृष्‍टता के स्‍पर्श से जगमगा रहा था।

संजीव गोयल स्‍टुडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड्स को दर्शकों की ओर से बार-बार उत्‍साहवर्धन और तालियां मिल रही थीं। अंत में, प्राचार्या अंशु संजीव गोयल ने नींव स्‍कूल की सफलता में बहुमूल्‍य सहायता और योगदान के लिए डा. सविता निगम, डा. बी.एस. गोयल और श्री नरेश राय का हार्दिक आभार व्‍यक्‍त किया। 

Copyright @ 2019.