राष्ट्रीय (01/12/2014) 
जल्लाद बने ससुरालीवाले
मौत का खौफ नाक मंजर उसकी आँखों से जाता नहीं /जल्लाद बने ससुरालीवालों ने पहले खेतों पर बुला कर उसकी पिटाई की फिर सर पर बार किया जब वो बेहोश हो गयी तो उसे घसीट कर रेल की पटरियों पर डाल दिया /अर्ध बेहोशी की हालत में उसने उठने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उसके पैर पटरियों में फंस गए और ट्रेन उसके करीब आ गयी लेकिन उसने मौत को मात दी और बदल ली करबट /और उसके पैरों से ऊपर हो कर निकल गयी ट्रेन /इसके बाद बेख़ौफ़ ससुरालियों ने उसके दोनों पैरों को कपडे में बाँध कर खेत के पास एक गड्डा खोद कर दवा दिया /उसके दोनों पैर जमीन में दफ़न हो चुके है लेकिन धड़ जिंदगी और मौत से जूझ रहा है /
ये खौफ नाक दास्ताँ हुई थाना वृन्दावन के गावं फैंचरी में /जहाँ 22 नवम्वर को दहेज़ के दानवों ने रची एक एशि वारदात की कहानी जिसको सुन कर हर किशी की रूह कांप जाए /दरअसल में 27 अप्रेल 2012 को आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गाँव बसतयि कचौरा निवासी लाखन ने अपनी बेटी हेमलता की शादी मथुरा के थाना वृन्दावन के गावं फैंचरी निवासी धर्मेन्द्र से की /शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज़ के लिए हेमलता को मारने पीटने लगे /लेकिन इंतहां तब हो गयी जब 22 नवम्वर को इन लोगों ने इस खौफ नाक वारदात को अंजाम दिया /इसके बाद जब इसकी सुचना हेमलता के भाई रामेस्वर को लगी तो वो मौके पर पहुंचा और अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही बहन को इलाज के लिए दिल्ली ले गया /जहाँ होश आने पर हेमलता ने अपने साथ हुई जुल्म की कहानी बताई तो सुनने वालों के होश फाख्ता हो गए लेकिन अगर इसका किशी पर असर नहीं पड़ा तो वो थी वृन्दावन पुलिस /जिसने इस दिल दहला देने वाली घटना को मात्र आत्महत्या का प्रयास माना /लेकिन बहन के साथ हुई इस इन्तहा पर भाई ने उसे न्याय दिलाने की ठानी और एक बार फिर पहुंचा पुलिस के पास  और दी पुलिस को तहरीर / लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या का प्रयास किये जाने की बात कह कर उसे टहलाती  रही /लेकिन स्थानीय मीडिया में ये खबर जब सुर्खियां बनी तो पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुक्कददमा दर्ज कर लिया /पुलिस भले ही पीड़िता के पैर न मिलने की बात कह रही हो लेकिन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है की पीड़िता के परिवारीजन जब उसकी तलाश कर रहे थे तो उसके पैर उनको वहीँ नहर किनारे एक गड्डे में दवे मिले /इससे साफ़ है की पुलिस इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोट
Copyright @ 2019.