राष्ट्रीय (01/12/2014) 
मुक्तिधाम में सब-स्टेशन, नागरिकों का फूटा गुस्सा
रायपुर। खम्हारडीह मुक्तिधाम में सीएसईबी द्वारा बनाये जा रहे सब-स्टेशन के विरोध में सोमवार स्थानीय नागरिकों ने मोक्षधाम में सीएसईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जता रहे नागरिकों ने जगह का निरीक्षण कर रहे सीएसईबी अधिकारी व कर्मचारियों का काम रोकते हुए मुक्तिधाम में सब-स्टेशन न बनाकर उसे अन्यत्र स्थापित करने की मांग की।
                      नागरिकों की मांग पर मौके में पहुंचे नगर निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने तत्काल जोन कमिश्रर को बुलाकर जगह संबंधित जानकारी ली। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मुक्तिधाम पचास वर्ष से अधिक पुराना है। जिसमें शक्तिनगर, पार्वती नगर, खम्हारडीह सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक  क्षेत्रों के लोग शव की अंत्येष्टि के लिए पहुुंचते हैं। इसलिए आसपास के नागरिकों का इस मुक्तिधाम से भावनात्मक जुड़ाव है। अब इसमें सीएसईबी(छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड) द्वारा सब-स्टेशन बनाने से संबधित क्षेत्रवासी आहत हुए हैं। श्री श्रीवास्तव ने स्वयं सीएसईबी अधिकारियों से स्थानीय नागरिकों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सब-स्टेशन अन्यत्र बनाने की बात कही है। इस अवसर पर जोन कमिश्रर राजकुमार डोंगरे व स्थानीय निवासी रोहित साहू, बृजलाल साहू, धनजंय साहू, दिनेश साहू, किशोर वर्मा, गेंदलाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.