राष्ट्रीय (21/12/2014) 
कैन्टर सहित 30 गोबंशो को ले जाते 3 गिरफ्तार
  दिनांक 20.12.2014 को समय 15.20 बजे थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पुलिस को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौवध के लिये कन्टेनर गाडी में गौवंशो को भरकर नरौरा की तरफ से सम्भल की ओर जाने वाले है। स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए बैराज गंगा पुल पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग नरौरा की तरफ से एक कन्टेनर आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त कन्टेनर को रूकने का इशारा किया तो उसमे बैठे अभियुक्तगण गाडी से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनो अभियुक्तो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त कन्टेनर को चैक किया गया तो कन्टेनर से 28 गौवंश जीवित व 02 गौवंश मृत अवस्था में पाये गये।

गिरफतार अभियुक्तगण -
1-    इरफान पुत्र भूरा निवासी डोडीपुरा थाना राज जनपद रामपुर।
2-    मारूफ अली उर्फ फर्जेन्द्र पुत्र युसुफ निवासी नरपति नगला थाना सिवार जनपद सम्भल।
3-    मोबीन पुत्र असगर निवासी मीरगढ बाजार थाना मझोला जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी -
1.    01 कन्टेनर नं0-एच0आर0-55बी-7080।
2.    28 गौवंश जीवित व 02 मृत अवस्था में।

        गिरफतार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम उपरोक्त गौवंशो को जनपद सम्भल काटने के लिये ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-291/2014 धारा 3/5(क)/8 गौवद्य निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0-292/2014 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.