राष्ट्रीय (25/12/2014) 
24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अनावरण, लूट की धनराषि सहित 02 शातिर लुटेरे गिरफतार |


        दिनांक 24.12.2014 को श्री मनोज कुमार पुत्र वीरपाल(दवाईयो का सैल्समेनं) निवासी ग्राम जीमत थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर सूचना दी कि वह कस्बा सिकन्द्राबाद में दवाईयों के उधार के रुपये लेने गया था तो भगत सिंह मार्किट के सामने कस्बा सिकन्द्राबाद में 02 अज्ञात बदमाशो द्वारा उपरोक्त मनोज से 16,000/-नकद व दवाई के बिल एंव दवाईयां लूट कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-1044/2014 धारा 392 पंजीकृत हुआ।

2-        उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु जनपद की कई टीमांे का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये थें। आज दिनांक 25.12.2014 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को गष्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त लूट की घटना को अन्जाम देने वाले दोनो बदमाश निजामपुर पुलिया पर अन्या घटना करने के उद्देश्य से खडे है। स्थानीय पुलिस उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए निजामपुर पुलिया पर पहुॅची तो पुलिस को देखकर दोनो अभियुक्त भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो बदमाशो को लूटी गई धनराषि में से 10,900/-रूपये व अवैध असलाह सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    फरमान पुत्र अहमद नूर निवासी मौ0 चैधरीबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-    इमरान पुत्र हसीन निवासी मौ0 खत्रीबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी -
1.    लूटी गई धनराषि में से 10,900/- ।
3.    01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस ।
4.    01 चाकू।
        उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-1045/2014 धारा 25 षस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0-1046/2014 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिन पर निम्न मुकदमें पंजीकृत है।
अभियुक्त फरमान का अपराधिक इतिहासः-
1-    मु0अ0सं0-560/2010 धारा 147,341,342,332,353,427 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-    मु0अ0सं0-633/2010 धारा 3(1)यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना उपरोक्त।
3-    मु0अ0सं0-778/2012 धारा 394,302 भादवि थाना उपरोक्त।
4-    मु0अ0सं0-848/2012 धारा 25/27 शस्त्र अधि0 थाना उपरोक्त।
5-    मु0अ0सं0-829/2014 धारा 452,307,323,504,506,147,148,149 भादवि थाना उपरोक्त।
6-    मु0अ0सं0-830/2014 धारा 384,504,506,307 भादवि थाना उपरोक्त।
अभियुक्त इरफान का अपराधिक इतिहासः-
1-    मु0अ0सं0-778/2012 धारा 394,302,411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-    मु0अ0सं0-35/2013 धारा 25/27 शस्त्र अधि0 थाना उपरोक्त।
3-    मु0अ0सं0-734/2014 धारा 18/20 एनडीपीएस थाना उपरोक्त।

        
रुपये लूट कर भागते पब्लिक ने पकडे 02 शातिर लूटुरे कई घटनाओ का खुलासा 

        दिनांक 24.12.2014 को ए0के0पी0 डिग्री कालेज की शिक्षिका डा0 अनामिका द्विवेदी अपने निजी कार्य से कस्बा खुर्जा खरीदारी करने गई थी उन्होने सैन्ट्रल बैंक से 60,000/- निकाले और जी0टी0 रोड पर खरीदारी करने लगी तथा कुछ देर बाद पहासू अड्डे पर खडी होकर अपने पति सुधान्शु द्विवेदी का इंतजार करने लगी तो 02 बदमाश मोटर साईकिल पर सवार डा0 अनामिका उपरोक्त का थैला जिसमें 60,000/- व एक मंगल सूत्र था को लूट कर भागने लगे़। डा0 अनामिका ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक अभियुक्त का काॅलर पकड लिया तथा दूसरा लूटेरा मोटर साईकिल लेकर भागने लगा तो पब्लिक ने उसको भी पकड लिया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो तत्काल थाना प्रभारी मयं पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुॅचकर दोनो अभियुक्तो को कब्जे में लेकर कोतवाली आये। पूछताछ पर अभियुक्तो ने अपना नाम 1-पप्पू पुत्र सरदार सिंह, 2-ऋषिपाल सिंह पुत्र हरिसिंह निवासीगण पंजरी नंगला थाना गोंडा जनपद अलीगढ बताया। अभियुक्तो का एक साथी प्रेमप्रकाश उर्फ विजयपाल जो पप्पू का सगा मामा है बैंक से ही डा0 अनामिका की रैकी कर रहा था जो मौका देखकर फरार हो गया। 
बरामदगी -
1.    लूटा गया थैला मय 60,000/- व मंगलसूत्र ।
2.    घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाची नं0-यू0पी0-81एवी-2438 ।

2-        गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हमने दिनांक 20.11.2014 को थाना जहाॅगीरपुर क्षेत्र में श्रीमती ओमवती से 45,000/-लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना जहाॅगीरपुर पर मु0अ0सं0-60/2014 धारा 392 भादवि पंजीकृत है और दिनांक 09.12.2014 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में गौरव उर्फ बिट्टू से 40,000/- लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0-921/2014 धारा 356 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अहेरिया जनजाति के है तथा इसी प्रकार का अपराध करते है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर पर मु0अ0सं0-935/2014 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। 
    

बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.