राष्ट्रीय (25/12/2014) 
लैपटाॅप व मोबईल लूट की घटना का अनावरण, लूटे हुए माल सहित 02 शातिर लुटेरे गिरफतार |


        दिनांक 11.12.2014 को श्री मोनू जादौन पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम क्यौरी खुर्द थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर ने थाना अरनिया पर सूचना दी कि वह दिनांक 11.12.2014 को अपनी मोबाईल की दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा था तो ग्राम क्यौरी खुर्द रोड पर मोटर साईकिल सवार 04 बदमाशे ने उसके साथ मारपीट कर 01 लैपटाॅप, 07 मोबाईल, रिचार्ज कूपन व नकदी लूट कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मु0अ0सं0-185/2014 धारा 394 भादवि पंजीकृत हुआ।

2-        उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष अरनिया को आवश्यक निर्देश दिये गये थें। दिनांक 24.12.2014 को विवेचना/कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा सूचना पर नायसर बम्बा पुलिया से 02 अभियुक्तो को लूटे गये 01 लैपटाॅप, 03 मोबाईल आदि सामान व अवैध असलाह एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित किरफतार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    जयप्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र रनजीत सिंह निवासी सूरतगढ थाना अतरौली जनपद अलीगढ।
2-    देवी उर्फ देवदत्त पुत्र पदमसिंह निवासी ग्राम मऊपुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ।
बरामदगी -
1.    लूटा गया 01 लैपटाॅप, 03 मोबाईल, रिचार्ज कूपन व नकदी ।
2.    घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्टार स्पोर्ट नं0-यू0पी0-81बीडी-8469 ।
3.    02 तमंचे 315 बोर मय कारतूस ।

        गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हमने दिनांक 02.11.2014 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर लूट लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देाहत पर मु0अ0सं0-252/2014 धारा 394 भादवि पंजीकृत है और दिनांक 22.11.2014 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में ही एक व्यक्ति को लूटने के इरादे से गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मु0अ0सं0-167/2014 धारा 307 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मु0अ0सं0-187,188/2014 धारा 25 षस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तो की तलाश जारी है। 


बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.