राष्ट्रीय (25/12/2014) 
ट्रैक्टर लूट की घटना का अनावरण, लूटे हुए ट्रेक्टर सहित 03 शातिर लुटेरे गिरफतार |


        दिनांक 17.12.2014 को श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बरौला थाना जवां जनपद अलीगढ ने थाना पहासू पर सूचना दी कि वह दिनांक 16.12.2014 की रात्रि में सावितगढ सुगर मील में उसका नौकर सतीश चन्द टैक्टर स्वराज 735 नं0-यू0पी0-81सी-1882 से गन्ना डालकर घर आ रहा था तो कुछ व्यक्ति उसके ट्रैक्टर पर सवारी के रूप में बैठ लिए और ग्राम सावितगढ व ग्राम दीघी के बीच में चालक को बंधक बनाकर सडक किनारे डाल गये और ट्रैक्टर को लूट कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना पहासू पर मु0अ0सं0-306/2014 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ।
2-        उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु स्वाट टीम व थानाध्यक्ष पहासू को आवश्यक निर्देश दिये गये थें। दिनांक 24.12.2014 को स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति उपरोक्त लूटे हुए ट्रैक्टर को बेचने हेतु अलीगढ से नहर की पटरी होते हुए खुर्जा आने वालेे है। स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए नहर की पटरी पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग उक्त टैक्टर सामने से आता दिखायी दिया, जिसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो टैक्टर पर बैठे 04 बदमाश टैक्टर को छोडकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा कर 03 बदमाशो को लूटे गये टैक्टर मय ट्राली व अवैध असलाह एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित किरफतार करने में सफलता प्राप्त की है तथा अभियुक्तो का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    कोमल पुत्र खूब सिंह उर्फ चोब सिंह निवासी गांधीनगर मेडू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस।
2-    समर सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी नाई थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस।
3-    संग्तान सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी- उपरोक्त ।
बरामदगी -
1.    01 लूटा गया टैक्टर स्वराज-735 मय ट्राली नं0-यू0पी0-81सी-1882 ।
2.    घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होण्डा नं0-यू0पी0-86एन-0232 ।
3.    01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस ।
4-    01 चाकू, 01 छुरी ।
        गिरफतार अभियुक्तो ने घटना करने का इकबाल किया है अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर मु0अ0सं0-310/2014 धारा 25 षस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0-311,312/2014 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तो की तलाश जारी है।


बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.