राष्ट्रीय (06/01/2015) 
तहसील दिवस पर 55 मे से 19 शिकायतों का निस्तारण
जनपद की तहसील सिकन्द्राबाद में जिलाधिकारी श्रीमती बी0चन्द्रकला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 55 षिकायतें प्राप्त हुईं और मौके पर जिलाधिकारी ने 19 षिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारियों से कराते हुए जन-समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता से किये जाने के आदेष अधिकारियों को दिये।  उन्होंने कहा कि जन-समस्याओं का निस्तारण षासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का बिन्दु है। अतः तहसील दिवस में प्राप्त जन-समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाना सुनिष्चित करें। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी बीमा योजना के लाभार्थियों के बच्चों को अध्ययनरत् 184 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र 600/-रू0 के हिसाब से छात्रवृत्ति के चैकों का वितरण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा भी चैकों का वितरण किया गया। तहसील दिवस में पुलिस, विद्युत, अवैध कब्जा, विकास, चकबन्दी, समाज कल्याण आपूर्ति एवं सिचाई विभाग से संबंधित समस्याऐं जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत हुईं। 

इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा आदर्ष ग्राम योजना के तहत तहसील डिबाई के अंतर्गत गांव भोपतपुर का चयन होने पर सभी अधिकारियों को दिनांक 10 जनवरी, 2015 को विभागों से संबंधित योजनाओ के अंतर्गत अपने-अपने कार्य गांव में रहकर पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि सभी अधिकारी इस गांव में किये गये कार्यों की वीडि़योग्राफी, फोटोग्राफी करते हुए उसे अपलोड़ करायें। तहसील दिवस में यह भी जानकारी दी गयी कि कृशि विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 11 जनवरी, 2015 को कृशि मेला का आयोजन वृहद्स्तर पर किया जायेगा। अतः सभी अधिकारी मेले में अपने-अपने स्टाॅल लगाकर अधिक से अधिक किसानों को जानकारी उपलब्ध करायें और पात्र किसानों को सामग्री का वितरण भी सुनिष्चित करायें। यह भी बताया गया कि दिनांक 11 जनवरी को जिला अस्पताल में वृहद् स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। 

तहसील दिवस में विगत् दिवस सिकन्द्राबाद में थाने पर आयोजित समाधान दिवस में नगर पालिका परिशद सिकन्द्राबाद को डिवाइडर पर संकेतक स्थापित करने एवं पेन्टिंग कराने के निर्देषों का अनुपालन किये जाने एवं सफाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कर्मी को स्मृति-चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक, नगर श्री राजेष कुमार, सचिव, प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी श्री अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.