राष्ट्रीय (08/01/2015) 
02 शातिर लुटेरे लूट की इण्डिगो कार सहित गिरफतार

    दिनांक 21.11.2014 को 02 व्यक्ति अपने इण्डिका कार बिना नम्बर को लेकर इम्पीरियल चैराहा टैक्सी स्टैण्ड जनपद मुरादाबाद पहुंचे तथा अपनी गाडी को खराब बताकर जनपद बुलन्दशहर के कस्बा गुलावठी जाने के लिए जाकिर पुत्र रियासत निवासी चक्कर की मिल्क मुकर्रमपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद से उसकी टाटा इण्डिगो कार नं0-यू0के0-06एम-1403 को कस्बा गुलावठी बुलन्दशहर के लिए स्वयं को पुलिस मे थानेदार बताकर रूपये 2500/- में बुक किया था तथा कस्बा स्याना जनपद बुलन्दशहर से अन्दर रोड पर यह कहकर ले गये कि अपनी बुआ से मिलने जाना है तथा गिनौरा शेख रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचकर जाकिर उपरोक्त को मारपीट कर तंमचे के बल पर डरा धमकाकर उससे उसकी इण्डिगो कार, मोबाईल, नगदी को लूटकर उसे बांधकर खेत मे डालकर फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीडित ने थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-884/2014 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया।
        
        उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था, जिस पर क्राईम बं्राच की टीम को मुखबिर द्वारा दिनांक 07.01.2015 को सूचना मिली कि उक्त लूट की घटना को अजंाम देने वाले दोनो बदमाश कस्बा गुलावठी की तरफ से बिना नम्बर की उसी इण्डिका कार मे सवार होकर भूड चैराहे की तरफ आने वाले है। जिसे खराब बताकर लूटी गयी इण्डिगो कार को बुक किया था। इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर से उचित पुलिस बल लेकर जैनपुर तिराहे पर चैकिंग करने लगे। चैकिंग के दौरान 02 बदमाशो को लूटे गये मोबाईल फोन, तथा घटना मे प्रयुक्त इण्डिका कार सहित गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर लूटी गयी इण्डिगो कार को बरामद कर लिया गया है।

गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    उपेन्द्र पुत्र शीशपाल सिंह निवासी करीमनगर बनबोई थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
2-    मुनेन्द्र उर्फ मोनूू पुत्र श्यामपाल सिंह निवासी कैमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ।
बरामदगी -
1.    लूटी गयी इण्डिगो कार नं0-यू0के0-06एम-1403 ।
2.    घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार बिना नम्बर। 
3.    लूटा गया मोबाईल फोन।
4.    अभियुक्त उपेन्द्र से भिन्न-भिन्न नाम पते के 03 पहचान पत्र।

        गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि करीब डेढ माह पूर्व इसी प्रकार एक हुन्डई वरना कार को कस्बा सिम्भावली जनपद हापुड से दोनो ने बुक करके लूटा था। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर गिरफतार अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा गिरफतार अभियुक्तो से गहन पूछताछ की जा रही है।



बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.