राष्ट्रीय (12/01/2015) 
346 करोड़ की योजनाओ को मंजूरी
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री राम सकल गुर्जर राज्य मंत्री प्रावधिक षिक्षा उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना वर्श 2015-16 की प्रस्तावित 346 करोड़ 63 लाख की जिला योजना को अपनी मंजूरी बैठक में उपस्थित सदस्यों विधायको एवं अधिकारियों से विचार विमर्ष के उपरान्त दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्भोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास में सभी का योगदान अपेक्षित है। आज जिला योजना में जितना परिव्यय प्रस्तुत किया गया है विभागवार उसकी स्वीकृति प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य या विकास कार्य किये जाते है उनकी सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को समय पर उपलब्ध कराये उन्होने यह भी कहा कि अधिकारी कार्यो को पूर्णगुणवत्ता एवं पारिदर्षिता के साथ समय के अन्तर्गत पूरा करे, बैठक में विगत जिला योजना में विभिन्न विभागो को आवंटित बजट के सापेक्ष किये गये कार्यो के विशय में भी पूरी जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि सभी संयुक्त रूप से जनपद के विकास में सहयोग करे जिससे विकास के मामले में जनपद उ0प्र0 का प्रथम जनपद स्थान प्राप्त करे सके उन्होंने प्रभारी मंत्री को अधिकारियों की ओर से आष्वस्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार विकास कार्यो को गति प्रदान की जायेगी।

बैठक में कृशि गन्ना लघु एवं सीमान्त कृशकों के लिये कार्यक्रम, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन, सहकारिता, ग्राम्य विकास, रोजगार कार्यक्रम, पंचायती राज, राजकीय लघु सिचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, खाद्यी एवं ग्रामोद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यटन, प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षा, प्रावैधिक षिक्षा, खेलकूद, एलोपैथि, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण आवास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं समाज कल्याण, विकलांग एवं महिला कल्याण आदि विभागो की प्रस्तुत योजनाओं की कुल 346 करोड़ 63 लाख की जिला योजना की प्रस्तावित संरचना को प्रभारी मंत्री द्वारा मंजूरी दी गयी।

बैठक में श्रीमति आषा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री अनन्त देव वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित खरे, विधायक श्रीमति बिमला सोलंकी, श्री गजेन्द्र सिंह एवं श्री बन्सी सिंह पहाडि़या सहित अन्य विधायकों के प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य तथा जिला योजना से संबंधित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.