राष्ट्रीय (28/03/2015) 
चंदौली कलेक्ट्रेट में भाजपाइयों का जिलाधिकारी से बहस
शुक्रवार को सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं से संम्बंधित विभिन्न माँगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के अध्यक्ष राणा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे जहाँ पर उन्हें जिलाधिकारी से मिलने से रोक दिया गया और गेट बंद कर दिया गया ।जिसकी वजह से भाजपाई और भडक गये और वे गेट को फांदकर जबरदस्ती जिलाधिकारी के चेंबर में घुस गये ।भाजपाइयों ने जिलाधिकारी पर तानाशाही रवइया अपनाने और सत्तापक्ष के नेताओं के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया और बताया कि अगले पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन सत्तापक्ष के दबाव में नियमों की अनदेखी करके मनमाने ढंग से बनाया जा रहा है वहीं महामाया,विधवा,विकलांग,वृद्धा पेंशन और समाजवादी पेंशन आदि में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,सर्वेश कुमार,साधना सिंह,दर्शना सिंह और शिवशंकर पटेल सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे ।वहीं इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सब आरोप बेबुनियाद हैं और यह भाजपाइयों की गुण्डागर्दी है और इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा वहीं इन लोगों ने धारा 144 का भी उल्लंघन किया है । 52 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143,341,188,352और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।वहीं राणा सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हमें झूठे मुकदमें में फंसाकर डराना चाहता है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं हम सदैव क्षेत्र के विकास और गरीबों की आवाज को उठाते रहेंगे।
 सूरज सिंह (चंदौली)
Copyright @ 2019.