राष्ट्रीय (29/03/2015) 
UPPCS का पेपर हुआ लीक
परीक्षा से ठीक एक घंटे पहले खबर आई थी कि यूपीपीएससी के पेपर लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पेपर की एक कॉपी के बदले परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपये लिए गए थे। यूपी एसटीएफ सूत्रों ने खुलासा किया कि परीक्षा से एक घंटे पहले ही पेपर लीक हुआ था,पेपर लीक होने कि खबरों के बीच ही 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई,जब UP प्रशासन को इस ब्बत कि खबर लगी तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया उत्तर प्रदेश के डीजीपी एके जैन ने बताया कि फिलहाल परीक्षा रद्द करके जांच शुरू कर दी गई है। मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही कि जाएगी उन्होंने बताया कि पेपर वाट्सएप पर लीक हो गया था। परीक्षा रद्द होने के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है।
Copyright @ 2019.