राष्ट्रीय (30/03/2015) 
कृष्ण की नगरी वृन्दावन में मनाया जाएगा मथुरा महोत्सव
मथुरा कृष्ण की नगरी वृन्दावन में ब्रज की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिय मथुरा में पहली बार मथुरा महोत्सव कार्य क्रम आयोजित होने जा रहा है । इस कार्य क्रम में ब्रज की संस्कृति को दर्शाया जाएगा । कार्य क्रम का भूमि पूजन भारतीय जनतापार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने किया  । इस भूमि पूजन के समय पर बड़े संत मौजूद रहे । इस मथुरा महोत्स में बड़े बड़े कला कार और बड़ी फ़िल्मी हस्तियां भी मौजूद  रहेंगे  ।कार्य क्रम में पॉलिटिक्स की बड़े चहरे भी मथुरा महोत्सव की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आएंगे । मथुरा महोत्सव का यह कार्य क्रम  दो दिन तक चलेगा । यह कार्य क्रम  11 अप्रैल और 12  अप्रैल तक चलेगा ।सांसदों ने बताय कि इस कार्य क्रम का उदेश्य ब्रज की संस्कृति को बढ़ावा देना और देश विदेशों में एक अच्छी पहचान बनाना हैं उन्होंने बताया कि अगर हमारा ये कार्यक्रम सफल रहता है तो कही उचित स्थान देखकर हम इसे रेगुलर करने का प्रयास करेंगे ।
Copyright @ 2019.