राष्ट्रीय (30/03/2015) 
जन्नत में फिर पानी पानी
अभी जम्मू कश्मीर में साल पहले आए पानी के सैलाब की हानि पुरी नही हुई थी कि एक बार और वहां पानी ही पानी हो गया। झेलम नदी का पानी खतरे के निशान से उपर पहुंच चुका हैं। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ आने का खतरा जम्मू में बढ़ता जा रहा है। श्रीनगर के राम मुंशी बाग इलाक़े में झेलम नदी का पानी ख़तरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिससे नदी के दोनों किनारों पर बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है और उन्हें जल्द से जल्द घर खाली करने के लिए कहा गया है। एनडीआरएफ के 200 जवान श्रीनगर पहुंच चुकें है।
भारी बारिश की वजह से घाटी के कई इलाकों में पानी भी भर गया है, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही कई जगहों में भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया।
Copyright @ 2019.