राष्ट्रीय (31/03/2015) 
एटीएम मशीन से पानी लेने के लिए प्रति लीटर सिर्फ 20 पैसे का भुगतान
फ़िल्मी दुनिया से राजनीती में आने वाली मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने एटीएम से निकलने वाले पानी के आरो प्लांट का उद्घाटन किया , मथुरा के गॉव सौंख में एटीम का ये उद्घाटन किया ताकि यहां पानी की आपूर्ति के लिए लोगो को दूर दूर से मीठे पानी के लिए घंटो सफर करने से निजात मिल सके , मथुरा का.सोंख कश्वा हालांकि पिछले कुछ समय से पानी संकट के लिए भी जाना जाता रहा है. इसी लिए सौंख के भाजपा के चेयरमैन शिवसंकर बर्मा ने लोगो की परेशानी को दूर करने के लिए इस प्लांट को लगाया है और पानी को साफ करने की तकनीक आरओ से युक्त यह एटीएम मशीन उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली मशीन है इस एक मशीन से 2,500 परिवारों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी.एटीएम मशीन से पानी लेने के लिए इच्छुक परिवारों को एक प्री-पेड कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.पेयजल की कीमत भी काफी कम रखी गई है. एटीएम मशीन से पानी लेने वाले को प्रति लीटर 20 पैसे भुगतान करना होगा, जबकि स्कूली छात्रों को पानी मुफ्त में दिया जाएगा.20,000 लीटर वाले इस प्लांट को स्थापित करने में करीब 18.56 लाख रुपये की लागत आई है . सोंख को इस समय पाइप के जरिए 10 किलोमीटर दूर से पेयजल की आपूर्ति की जाती है.बही हेमा मालिनी ने सोमवार को कहा की आज हमने पानी के एटीम का उद्घाटन किया है जिससे हमको ये उम्मीद जगी है की अब हम पूरे मथुरा में जो खारे पानी की समस्या उसको ख़त्म करके मीठे पानी की व्यवस्था कर सकेंगे लेकिन कुछ भी हो मथुरा बासियों को अब तक एटीम से सिर्फ रूपए ही मिलते थे लेकिन अब प्रदेश में पहली वार पानी के एटीम से कार्ड द्वारा पानी भी मिल सकेगा जिससे स्थानीय लोगो में भारी उत्साह है
मदन सारस्वत मथुरा
Copyright @ 2019.