राष्ट्रीय (31/03/2015) 
हिट एंड रन केस: सलमान के ड्राइवर ने लिए आरोप अपने सर

मुंबई । 2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान के ड्राइवर अशोक सिंह ने सोमवार को कोर्ट में पहली बार गवाही दी। गवाही के दौरान ड्राइवर सिंह ने कहा, जिस वक्त हादसा हुआ, गाड़ी वह चला रहा था।

सिंह ने कहा, जब हादसा हुआ वह ड्राइविंग कर रहे थे। गाड़ी का टायर अचानक फट जाने की वजह से गाड़ी पर उसका कंट्रोल नहीं रहा था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा, हादसे के बाद मैनें 100 नंबर डायल किया था और पुलिस स्टेशन जाकर घटना की जानकारी भी दी थी।

गौरतलब है कि सलमान खान ने 27 मार्च को हुई सुनवाई दौरान सलमान ने कहा था कि हादसे के दौरान वह कार नहीं चला रहा थे। उनका ड्राइवर अशोक सिंह ड्राइविंग कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि हादसे के समय उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। मामला 28 सितंबर 2002 का है। ब्रादा के फुटपाथ पर हुए इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई थी कि जबकि 4 लोग घायल हो गए थे। मामले की अंतिम सुनवाई 1 अप्रेल से होगी।

Copyright @ 2019.