राष्ट्रीय (01/04/2015) 
नर्स छात्राओं का भविष्य खतरे में
हॉस्पिटल मे नर्स बनकर लोगो की सेवा करने के लिये नर्सिंग का कोर्स करने वाली इन छात्रओं का भविष्य अंधकार में पड़ गया है उसी संस्थान ने जहाँ से ये नर्स का कोर्स कर रही है वहां छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है मथुरा के ब्रज चिकित्सा संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जिसने इन छात्राओं की फीस जमा होने के बाद भी न तो इनको प्रवेश पत्र दिये गये और न ही इनको परीक्षा मे ही बैठने दिया जिससे ये छात्राएं डेढ़ महीने से जिला प्रशासन से अपनी गुहार लगा रही है मगर डीएम के द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो दर्ज करा दी गई मगर उस पर कोई कार्यवाही न होने के कराण आज ये अपने भविष्य को लेकर चिंतित है की हमारी कोई सुन क्यों नही रहा है.
ये छात्राएं अब प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल तक करने की बात कर रही है वही सेकडों छात्र छात्राओं ने मंगलवार को डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन पर करोडो की स्कालरशिप को भी हड़पने का आरोप लगाया है.वही मथुरा के डीएम का कहना है की इनकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसकी जाँच चल रही है जो भी दोषी पाया जयेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.छात्र छात्राओं के जीवन के साथ किये जा रहे खिलवाड़ के मामले मे मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहाँ है की इन छात्राओं की दो दो हजार पेपर फीस जमा न होने के वजह से इनको प्रवेश पत्र नही मिले और न ही परीक्षा मे ही बैठने दिया.मगर कॉलेज के डायरेक्टर की बात पर तब बड़ा अफसोस हुआ जब हमने उनसे पूछा की परीक्षा न देने जी वजह से भविष्य खराब होने के कारण किसी छात्रा ने कोई अनहोनी कर ली तो क्या होगा जिस पर उनका जवाब था की कोई मर जाये तो मैं क्या कर सकता हूँ, रोज़ बहुत लोग मरते है मैं किसी को रोक तो नही सकता वही स्कॉलर के सवाल पर कहा की हमने सबकी लिस्ट भेज दी है मगर जिनके मार्क्स 65% से ऊपर है उनको शासन से स्कॉलर मिलेगी.
मथुरा से मदन सारस्वत की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.