राष्ट्रीय (02/04/2015) 
'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' - मनोहर लाल

चण्डीगढ़ - 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' इस भाव को आत्मसात करके हरियाणा सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है। यदि हम जाति-पाति, धर्म, सम्प्रदाय तथा क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों को एक समान मानकर विकास कार्य करेंगे, तभी हम देश में राज्य को आगे ले जा पाएंगे।

          यह आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार में बार एसोसिएशन द्वारा अयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कोर्ट परिसर में लाला लाजपतराय जी की मूर्ति का भी अनावरण किया।

          उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हरियाणा को समृद्ध, खुशहाल व स्वच्छ प्रदेश बनाना है तथा विकास का हमारा मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास है। हम प्रदेश की जनता की आशाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

          उन्होंने कहा कि हिसार नगरी वकील व वकालत के कारण जानी जाती है। इस नगरी में लाला लाजपतराय जैसी महान विभूतियों ने लम्बे अरसे तक वकालत की प्रैक्टिस की थी। ऐसी विभूति की मूर्ति को कोर्ट परिसर में स्थापित करने व बार एसोसिएशन के चैम्बर का नाम उनके नाम पर रखने पर हिसार बार एसोसिएशन बधाई का पात्र है ।

          उपस्थित अधिवक्ताओं व बार एसोसिएशन के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लाला लाजपतराय एक महान देश भगत थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सन् 1928 में जब साइमन कमिशन भारत आया था, तो उन्होंने उसका बहिष्कार किया था। इस दौरान निकाले गए जुलूस की अगुवाई करते हुए पुलिस द्वारा बरसाए गए डण्डों से हुए जख्मों के कारण उनका 17 नवम्बर, 1928 में देहांत हो गया था।

          उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकारों एवं मानव अधिकारों की रक्षा का दायित्व न्याय पालिका का है तथा अधिवक्ता न्याय पालिका के अभिन्न अंग हैं। पीडि़त व्यक्तियों को इंसाफ दिलाने में वकीलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। प्रजातंत्र की सफलता न्यायपालिका की मजबूती पर निर्भर है। अगर न्यायपालिका मजबूत होगी तो लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा तथा उनकी कानून में आस्था बढेगी। उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि यदि कोई मामला मिल बैठकर सुलझाया जा सके तो वकील इसमें लोगों की मदद करें, इससे कोर्ट पर अनावश्यक बोझ कम होगा और महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई का भी अधिक वक्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लम्बित मामलों व दिनप्रतिदिन बढते हुए मामलों को निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए जाने चाहिए। प्रदेश सरकार राज्य में न्यायिक ढांचे को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास करेगी।

          मुख्यमंत्री ने लोगों को महावीर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की जयंती हैं। उन्होंने पूरे विश्व को  सत्य व अहिंसा की शिक्षा दी। मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन द्वारा समारोह में रखे गए मांग पत्र पर बोलते हुए कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा चैम्बर भवन व पार्किंग के लिए जमीन देने की मांग की समीक्षा की जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार ने साऊथ बाईपास पूरा करने के लिए 14 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ वकीलों की लाईबे्ररी के लिए 51 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

          उन्होंने कहा कि हिसार के विकास के लिए कई कार्य पूरे किए जा चुके हैं, इनमें सब्जी मण्डी को शहर से बाहर नये व खुले स्थान पर शिफ्ट किया जा चुका है। फ्लैमिंगों मार्केट की समस्या को सुलझाकर मार्केट को दुबारा शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ साईं सैंटर को भी चालु रखा जाएगा।

          इस अवसर पर हरियाणा के वित्त एवं कानून मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, विधायक डा. कमल गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश जस्टिस कमलकांत पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल, बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र ढुल्ल, सचिव अमित सैनी, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार, उपायुक्त डा. चन्द्र शेखर खरे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.