राष्ट्रीय (03/04/2015) 
कुदरत के कहर से किसान हुए लाचार
बुंदेलखंड के महोबा जनपद में कुदरत के कहर से बर्बाद हो चुका किसान इस कदर लाचार और हताश हो गया है कि या तो वह मौत को गले लगा रहा है या सदमे से उसकी मौत हो रही है ! आज फिर थाना खरेला के ग्राम बसौठ में खेत की फसल काट रहे किसान की मौत हो गई ! किसान के पास तीन बीघा जमीन थी जो उसके गुजर बसर का सहारा थी लेकिन फसल बर्बादी से उसका परिवार गरीबी झेल रहा था ! उस पर साहूकारों का कर्ज किसान की यहीं सोच उसकी मौत का कारण बन गई और सदमे से उसकी मौत हो गई ! सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर लिय भेज दिया ! प्रशासन इस मामले में भी बोलने से बच रहा है !
महोबा जनपद में भी ओलावृष्टि की मार पड़ी है यह जनपद पिछले 10 वर्षों से दैवीय आपदाओं का दंश झेल रहा है ! जिससे किसान कर्जदार और हताश हो गया है ! महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र के बसोठ गॉव में फसल काटते समय किसान दशाराम साहू अचेत होकर जमीन में गिर पड़ा । जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्कुरा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक के बेटे उमेश ने बताया कि तीन बीघा में लगी फसल ख़राब होने के बाद पशुओं के लिए पिता जी चारा काट रहे थे। हाल ही में दादी की तेरहवीं के लिए साहूकार से कर्ज लिया था और दो वर्ष पहले बहन के विवाह के लिए लिया गया कर्ज अभी चुक भी नहीं पाया था कि प्रकर्ति के कहर से खेत में पकी खड़ी फसल बर्बाद हो गयी । जिसका गम दिलों दिमाग में छाया रहता था । किसान के पास परिवार पालने के लिए खेती ही एकमात्र साधन था ! घर के मुखिया की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ! सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ! प्रशासन इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है !
Copyright @ 2019.