नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के चेयरमैन श्री केशव चंद्र और उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि डीईआरसी (दिल्ली विद्युत नियामक आयोग) के 31 दिसंबर 2024 के आदेश के बावजूद एनडीएमसी क्षेत्र में बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इस दौरान परिषद के सदस्य श्री अनिल वाल्मीकि, श्रीमती सरिता तोमर और श्री दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
एनडीएमसी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के करीब 70,000 बिजली उपभोक्ताओं, जिनमें 60% से अधिक घरेलू हैं, पर मौजूदा दरें लागू रहेंगी। डीईआरसी ने 2021-22 के बाद से कोई टैरिफ आदेश जारी नहीं किया है। हालांकि, एनडीएमसी ने पीपीएसी (पावर परचेज कॉस्ट एग्रीमेंट) आदेश के बावजूद बिजली दरें न बढ़ाने का फैसला किया है।
श्री चहल ने बताया कि हालिया पीपीएसी आदेश से उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ी थी, लेकिन एनडीएमसी ने इसे लागू न करने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीएमसी 100% नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में काम कर रही है।
एनडीएमसी का यह कदम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगा और क्षेत्र में बिजली दरें निकट भविष्य में स्थिर बनी रहेंगी।