
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक शातिर ठग इमाद खान को गिरफ्तार कर लिया है, जो गोवा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। इमाद खान ने खुद को नारकोटिक्स सेल का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये ऐंठे थे।
मूल रूप से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 33 वर्षीय इमाद खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो लीक करने की धमकी देकर एक शख्स से करोड़ों की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर गोवा पुलिस ने उसे म्हापसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट से वह हिरासत से भाग निकला।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि इमाद खान देहरादून के आईएसबीटी इलाके में छिपा हुआ है। एसीपी पवन कुमार और इंस्पेक्टर विवेकानंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाकर 28 मार्च को उसे धर दबोचा।
पूछताछ में इमाद ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगों से ठगी की। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इमाद खान के फरार होने के बाद मुंबई पुलिस ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और गोवा पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।