दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एनआर-II टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पॉक्सो और रेप के गंभीर मामले में वांछित था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय निवास सिंह के रूप में हुई है, जो साहिबाबाद, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था।
मामला मई 2024 में दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में दर्ज किया गया था, जब एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी अचानक लापता हो गई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। करीब 15 दिन बाद स्थानीय पुलिस ने लापता लड़की को बरामद किया, जिसके बाद पीड़िता ने खुलासा किया कि निवास सिंह नामक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा और गिरफ्तारी से बचता रहा। अदालत ने अप्रैल 2025 में उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (घोषित अपराधी) घोषित कर दिया था।
क्राइम ब्रांच की एनआर-II टीम को जब आरोपी के दिल्ली में सक्रिय होने की जानकारी मिली, तो इंस्पेक्टर संदीप तुशीर के नेतृत्व में एसआई सतेंद्र, पर्वीर सिंह, प्रदीप गोदारा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। एसीपी नरेंद्र बेनीवाल के मार्गदर्शन में टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी।
कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आरोपी की लोकेशन लक्ष्मी नगर, दिल्ली में ट्रेस की। इसके बाद छापेमारी की गई और आरोपी निवास सिंह को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह मूल रूप से झारखंड का निवासी है और कुछ वर्ष पहले स्वरूप नगर में मोबाइल की दुकान पर काम करने लगा था। वहीं उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी। बाद में वह उसे बहला-फुसलाकर पटना ले गया था। पुलिस के डर से वह लगातार छिपता रहा और हाल के दिनों में लक्ष्मी नगर स्थित एक मोबाइल दुकान में काम कर रहा था।
डीसीपी (क्राइम) पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ऐसे फरार और घोषित अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि समाज में अपराधियों के लिए कोई जगह न बचे।







