दिल्ली। नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई मध्यरात्रि कार्रवाई में करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो सक्रिय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
यह ऑपरेशन 27 और 28 सितंबर 2025 की दरमियानी रात को पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क, आउटर रिंग रोडके पास अंजाम दिया गया। टीम ने जाल बिछाकर दो तस्करों — रंजीत मेहरा उर्फ कन्नू (27 वर्ष) और संजना (26 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ लिया, जो उस वक्त मादक पदार्थों की डिलीवरी करने पहुंचे थे।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में, एसीपी राज कुमार की देखरेख में टीम में शामिल एसआई रोहित, एसआई धर्मेंद्र, एएसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल अमित और महिला हेड कांस्टेबल अनीता ने मिलकर यह छापेमारी की। मौके पर रंजीत से 2.785 किलो हेरोइन और संजना से 207 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी — टीवीएस एन-टॉर्क और सुजुकी एक्सेस — भी जब्त कर ली गईं।
गिरफ्तार रंजीत मेहरा उर्फ कन्नू, जो पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन का रहने वाला है, पहले एक छोटा व्यवसाय करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते नशे के धंधे में उतर गया। वह अपने सप्लायर आदर्श उर्फ गट्टू से हेरोइन लेकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करता था। वहीं, उसकी सहयोगी संजना शाहदरा की रहने वाली है और आर्थिक परेशानी के कारण रंजीत के साथ इस अवैध धंधे में शामिल हो गई।
दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क पर बड़ी चोट बताया है। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उसकी ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिस जारी रहेगी और समाज, खासकर युवाओं को इस जहर से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाते रहेंगे।
पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है।








