
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को धर दबोचा। आरोपी पप्पू शर्मा उर्फ राजेंद्र शर्मा को तब पकड़ा गया जब वह एक डिलीवरी वैन (चोटा हाथी) में हरियाणा से लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को ओल्ड वजीराबाद ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया और वैन से 120 कार्टन (कुल 6000 क्वार्टर बोतल) शराब जब्त की, जिस पर ‘फाल्कन फ्रॉस्ट नाइट ब्लू मेट्रो – फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ लिखा था।
स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध शराब लेकर बुराड़ी आउटर रिंग रोड होते हुए ओल्ड वजीराबाद ब्रिज की ओर आएगा। इस इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में ट्रैप लगाया और सुबह करीब 6:30 बजे एक हरे रंग की डिलीवरी वैन (चोटा हाथी) को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में शराब मिली। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने खुलासा किया कि उसे हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से यह शराब लाने के लिए प्रति ट्रिप 2000 रुपये का लालच दिया गया था। उसे दिल्ली में लोकल शराब माफियाओं तक यह खेप पहुंचानी थी, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुख्य सप्लायर रमेश फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तिमारपुर में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।